Kangna Ranaut की Movie 'Manikarnika: The Queen of Jhansi ' की First Look Photos हुयी Viral

कंगना रनौत इन दिनों जयपुर में अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग में बिजी है और बुधवार को कंगना रनौत की इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में खत्म हो गई.. लेकिन इस शूटिंग के जयपुर रैप पर कंगना रनौत की शूटिंग की कुछ दिलचस्‍प फोटो सामने आई है.


झांसी की रानी के लिबास में सजी कंगना रनौत  बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. कंगना ने इस फिल्म के कई सीन जयपुर के आमेर के किले में शूट किए हैं. कंगना रनौत के फैनपेज ने यहां उनकी शूटिंग के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटो में कंगना  रनौत रानी लक्ष्मीबाई बनी नजर आ रही हैं. सफेद लिबास और टोपी के साथ ही वह मराठी अंदाज में नथ पहने दिख रही हैं.


बता दें कि इस फिल्म की कहानी जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है. बता दें कि के वी विजयेंद्र, फिल्म 'बाहुबली' के निर्देशक राजामौली के पिता हैं और फिल्म 'बाहुबली' के दोनों भागों को उन्‍होंने ही लिखा है.

 
 दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो कृपया लिखे करे और नए पोस्ट के लिए फॉलो कीजिये..

Comments

Popular posts from this blog