Posts

Showing posts from October, 2017

Kangna Ranaut की Movie 'Manikarnika: The Queen of Jhansi ' की First Look Photos हुयी Viral

Image
कंगना रनौत इन दिनों जयपुर में अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग में बिजी है और बुधवार को कंगना रनौत की इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में खत्म हो गई.. लेकिन इस शूटिंग के जयपुर रैप पर कंगना रनौत की शूटिंग की कुछ दिलचस्‍प फोटो सामने आई है.   झांसी की रानी के लिबास में सजी कंगना रनौत  बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. कंगना ने इस फिल्म के कई सीन जयपुर के आमेर के किले में शूट किए हैं. कंगना रनौत के फैनपेज ने यहां उनकी शूटिंग के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं.    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटो में कंगना  रनौत रानी लक्ष्मीबाई बनी नजर आ रही हैं. सफेद लिबास और टोपी के साथ ही वह मराठी अंदाज में नथ पहने दिख रही हैं.   बता दें कि इस फिल्म की कहानी जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है. बता दें कि के वी विजयेंद्र, फिल्म 'बाहुबली' के निर्देशक राजामौली के पिता हैं और फिल्म 'बाहुबली' के दोनों भागों को उन्‍होंने ही लिखा है.    दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो कृपया लिखे करे और नए पोस्ट ...

Salman khan की Tiger Zinda hai एक नहीं बल्कि दो दो Big Movies से लेगी टक्कर..

Image
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर जिंदा है जिसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के दो पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। और उन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। इस फिल्म का ट्रेलर नवंबर के पहले सप्ताह में रिलीज होगा। यह फिल्म 22 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी।  लेकिन हम आपको बता दें सलमान की इस फिल्म को एक नहीं बल्कि दो दो फिल्मो से कड़ी टक्कर मिलने वाली है इस फिल्म के साथ तमिल सुपरस्टार विक्रम और तमन्ना भाटिया की फिल्म स्केच भी रिलीज हो रही है। फिल्म के टीजर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। यह एक थ्रिलर फिल्म है।   साथ ही स्टार वार का अगला भाग भी इस साल क्रिसमल पर रिलीज़ हो रहा है . स्टार वार की इस सीरिज की पूरी दुनिया दीवानी है . अब देखना यह है की इस फिल्म की रिलीज़ से टाइगर जिंदा है के कलेक्शन पर कोई फर्क देखने को मिलता है या नहीं. https://youtu.be/ipHR9SzO3QQ  

पहली बार देखेगी Aamir Khan और Ranveer singh की जोड़ी together इस Biopic Movie में..

Image
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7644959795939511" crossorigin="anonymous"></script> रणवीर सिंह और आमिर खान बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्म्स दे रहे हैं. हाल में रिलीज हुई आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' हिट साबित हुई है. वहीं, रणवीर सिंह की 'पद्मावती' इस साल 1 दिसंबर को रिलीज होगी. दर्शक दोनों की ही फिल्में देखना बहुत पसंद करते हैं. अगर दोनों स्टार्स एक ही फिल्म में साथ आते हैं, तो उनके फैंस के लिए यह बहुत बड़ा ट्रीट होगा. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर और रणवीर एक-दूसरे से बहुत क्लोज हैं. कुछ दिनों पहले रणवीर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर को आमिर के घर के बाहर भी देखा गया था. खबरों के मुताबिक, आमिर चाहते हैं कि रणवीर, राकेश शर्मा की आने वाली बायोपिक फिल्म 'सैल्यूट' में एक रोल निभाएं. फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. अगर दोनों इस फिल्म में साथ दिखते हैं तो दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा. https://youtu.be/n4BCy2rp7zI   script asyn...